-->

आगर न्यूज़

आगर न्यूज़
खंडवा में 15 से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे सामान नाले में फेंक चिल्लर ले गए चोर In Khandwa, locks of more than 15 shops were broken; thieves took away the goods by throwing them in the drain.

खंडवा में 15 से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे सामान नाले में फेंक चिल्लर ले गए चोर In Khandwa, locks of more than 15 shops were broken; thieves took away the goods by throwing them in the drain.

खंडवा में 15 से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे सामान नाले में फेंक चिल्लर ले गए चोर 

खंडवा में 15 से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे सामान नाले में फेंक चिल्लर ले गए चोर In Khandwa, locks of more than 15 shops were broken; thieves took away the goods by throwing them in the drain.

मध्य प्रदेश : खंडवा शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार बदमाशों ने एसएन कॉलेज स्थित शहीद सीताराम हॉकर्स जोन को निशाना बनाया। रविवार रात यहां करीब 15 से अधिक दुकानों के ताले टूटे।सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आए तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। इस पर दुकानदारों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर कोतवाली थाने से एसआई अरविंद तोमर मौके पर जांच करने पहुंचे। एसआई तोमर ने कहा कि दुकानों से चोरी नहीं हुई है।कुछ दुकानों से चिल्लर ले गए हैं, सामान फेंककर गए है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। मामले में कोतवाली पुलिस दावा कर रही है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हॉकर्स जोन के दुकानदार नितीन पाराशर, निखिल पाराशर ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद की थी। इसके बाद सुबह करीब सात बजे दुकान पर पहुंचे तो यहां ताले टूटे हुए थे। दुकान में से नगदी घर ले गए थे, सामान व्यवस्थित पड़ा था, दुकान से एक पानी का बड़ा कैन गायब है। वहीं अन्य दुकानदारों ने बताया कि दुकान में कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने सामान ले जाकर नाले में फेंक दिया।

और इधर, किसानों की मोटरें भी हो रही चोरी

रबी सीजन में सिंचाई का समय चल रहा है। किसानों की मोटरें खेतों में लगी हुई है। बदमाश इन्हें भी निशाना बना रहे हैं। दिनदहाड़े खेतों से किसानों की मोटरें गायब हो रही हैं। अमलपुरा क्षेत्र में शनिवार को दो किसानों की शिवना तालाब पर लगी मोटरें चोरी हुई। यहां आए दिन चोरियां हो रही हैं। कभी बदमाश किसानों की मोटरें ले जाते है तो कभी केबल काटकर ले जाते हैं

0 Response to "खंडवा में 15 से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे सामान नाले में फेंक चिल्लर ले गए चोर In Khandwa, locks of more than 15 shops were broken; thieves took away the goods by throwing them in the drain."

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article